ABHA Card : घर बैठे आभा कार्ड कैसे बनाएं? | आभा कार्ड बनवाने के लिए जरूरी आवश्यक दस्तावेज?

Abha card : आभा कार्ड की शुरुआत 27 सितंबर 2021 को की गई थी, जिसमें नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य संबंधी सुविधा देने के लिए नागरिकों को एक यूनिक हेल्थ आईडी (Health id) मिलेगी, यह हेल्थ आईडी आभा अर्थात आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ABHA (Ayushman Bharat Health Account) के नाम से जानी जाएगी।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है, ABHA (Ayushman Bharat Health Account) डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत ला सकते हैं, आज के आर्टिकल मे हम बात करने वाले है की आप आभा कार्ड कैसे बना सकते है ओर आभा कार्ड के बरे मे सम्पूर्ण जानकारी –

Abha card kaise banaye
ABHA CARD (Ayushman Bharat Health Account)

आभा हेल्थ कार्ड क्या है? (What is ABHA Card in hindi)

प्रधानमंत्री जी ने बहुत सारी स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की है, जिसमें से एक योजना आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन भी है, जिसमें हमें एक यूनिक हेल्थ आईडी मिलेगी, जिसके माध्यम से सभी लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों का पूरा ब्यौरा में रखा जाएगा। इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा तैयार किया गया है, इस सिस्टम के अंतर्गत सभी जानकारी डिजिटल तरीके से सेव रहेगी।

लाभार्थियों को इसके लिए हेल्प आईडी प्रदान की जाएगी जो कि 14 अंकों की होगी इसी हेल्थ आईडी को ABHA (Ayushman Bharat Health Account) नाम दिया गया है, जिसका पूरा नाम आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है, इस मिशन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह सभी पुरानी मेडिकल हिस्ट्री और रिपोर्ट को डिजिटल माध्यम से संग्रहित रहेगी और इसे हम आसानी से एक्सेस कर पाएंगे।

आभा कार्ड डिजिटल कार्ड होता है जिसमें आप अपने सारे मेडिकल रिकॉर्ड सेव करके रख सकते हैं मतलब आप कब बीमार हुए आपने किस डॉक्टर इलाज करवाया, किस टाइप के टेस्ट हुए, किस टाइप की रिपोर्ट है आदि सब जानकारी इस में सुरक्षित तरीके से संग्रहीत रहेगी।

घर बैठे आभा आईडी कैसे बनाएं (राष्ट्रीय स्वास्थ्य आईडी)

  • यदि घर बैठे आपको या आभा कार्ड बनाना है तो सबसे पहले आप आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/register पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा होम पेज पर आप “create user abha number के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यदि आप आधार कार्ड से यह नंबर क्रिएट करना चाहते हो तो आधार के विकल्प पर क्लिक करें, यदि अगर ड्राइविंग लाइसेंस से आभा नंबर को जनरेट करना चाहते हो तो ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें।
  • यदि आप आधार कार्ड द्वारा इस नंबर को जनरेट करना चाहते हो तो यह काफी सरल होगा आधार कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आधार नंबर एंटर करें, फिर उसे सबमिट करें, आपके पंजीकृत नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करने के बाद आपको एक आवेदन पत्र भरना है।
  • इसी तरह यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस को चुनते हैं तो आपको फॉर्म भरने के बाद एक इनरोलमेंट नंबर प्राप्त होगा, जिसे आप आपके आस पास संबंधी कार्यालय में जाकर अपना नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आप तीसरा विकल्प चुनते हैं तो विकल्प पर क्लिक करने पर आपको आपका मोबाइल नंबर डालना होगा इसके बाद “i am not a robot” के सामने एक-एक करके इसे सबमिट करना होगा, submit करने के बाद आप के फोन पर ओटीपी आएगा, उसे नियत स्थान पर भर दे और सबमिट करें,
  • यहां भी आपके सामने एक आवेदन पत्र खुलेगा जहां पर इसके अंतर्गत दी गई जानकारी को भरना होगा जैसे कि आपका नाम जन्म तिथि, पता, राज्य और एक पासवर्ड create करना होगा और से कंफर्म करना होगा।
  • अब आप इस फॉर्म को सबमिट कर दीजिए, इसके बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होंगी, इसके लिए स्क्रीन पर आपको “my account” पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको दिए गए विकल्पों में से “edit profile” पर क्लिक करना होगा, अपनी फोटो को सेलेक्ट करके वहां अपलोड करे,
  • आपका आभा कार्ड बन चुका है इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल ले।

ABHA Health Card बनवाने के फायदे :

  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के माध्यम से सभी नागरिकों को सरकार स्वास्थ्य के लिए बेहतर सुविधाएं दे सकेगी, जो नागरिकों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए काफी कारगर सिद्ध होगी।
  • इसमें बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे और इसकी सेवा का लाभ उठा सकेंगे, मिशन के तहत बनने वाले आभा कार्ड में मरीज की पुरानी बीमारियों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का पूरा विवरण होगा जो उस नागरिक के आगे के उपचार के लिए कारगर सिद्ध होगा।
  • इस मिशन के माध्यम से सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य जैसे दोनों प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी, साथ में दिशानिर्देश और प्रोटोकॉल के जरिए यह सुविधाएं नागरिकों के लिए लागू होगी।
  • आभा कार्ड डिजिटल कार्ड होता है जिसमें आप अपने सारे मेडिकल रिकॉर्ड सेव करके रख सकते हैं, मतलब आप कब बीमार हुए, आपने किस डॉक्टर से इलाज करवाया, आदि सब जानकारी इस में होगी।
  • इस अकाउंट का फायदा यह होगा कि आपको आपके किसी भी चीज की रिपोर्ट ढूंढना नहीं होगा, यह आपको इस आईडी के माध्यम से आसानी से प्राप्त हो जाएगी हर जगह डॉक्टर के पास ले जाने का टेंशन खत्म होगा।
  • इसमें आपके ब्लड ग्रुप से लेकर सभी टेस्ट की रिपोर्ट होगी इमरजेंसी के इलाज के लिए डॉक्टर को इंतजार नहीं करना पड़ेगा, समय से इलाज शुरू होने से ज्यादा लोगों का अच्छा इलाज हो ओर उन्हे जल्दी रिकवर होने मे मदद मिलेगी।

आभा हेल्थ कार्ड की मुख्य विशेषताएं :

  • आधार कार्ड की सबसे मुख्य विशेषता यह है कि नागरिकों की सभी मेडिकल हिस्ट्री डिजिटल माध्यम से सेव रहेगी, इस जानकारी को व्यक्ति जब चाहे तब एक्सेस कर सकता है।
  • आधार कार्ड बनाने पर हर व्यक्ति को एक 14 अंकों का आईडी नंबर मिलेगा, जिसमे उस व्यक्ति की समस्त स्वस्थय संबंधी जानकारी भी होगी, जिसे स्कैन करके जानकारी को अक्सेस किया जा सकता है।
  • जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लीनिक या हॉस्पिटल को आधार कार्ड या फिर ओटीपी की आवश्यकता होगी जिसे व्यक्ति की सहमति पर ही देखा जा सकेगा।
  • आभा कार्ड में व्यक्ति का ब्लड ग्रुप समस्या, दवाई रिपोर्ट, एक्सरे तथा डॉक्टर से संबंधी अन्य सभी जानकारी दर्ज की जा सकेगी और आवश्यकता होने पर उसे एक्सेस भी किया जा सकेगा।
  • यह कार्ड भारत का हर नागरिक नागरिक बनवा सकता है यह कार्ड सभी को बनवाना चाहिए क्योंकि इससे अकाउंट पर आपकी सारी मेडिकल हिस्ट्री सेव हो जाती है आप इसे आसानी से अपने घर बैठे मोबाइल से लैपटॉप से बना सकते हैं

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के घटक :

1. हेल्थ आईडी-

हम बता दें कि इस मिशन के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है हेल्थ आईडी कार्ड जिसे अब आभा कार्ड अर्थात आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के नाम से जाना जाएगा, यह कार्ड बनाने पर सभी नागरिकों को 14 अंकों का आईडी नंबर मिलेगा जिसके द्वारा उस व्यक्ति की हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारियां उससे ऑनलाइन तरीके से एक्सेस हो जाएगी।

2. हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री-

इसमे देश के हेल्थ प्रोफेशनल्स को जोड़ा जाएगा और उनके एक रजिस्ट्री तैयार की जाएगी, इसमें उनकी सभी संबंधित डिटेल्स और जानकारियां होगी जिसके माध्यम से उन्हें भारत के डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम से जुड़ना आसान रहेगा।

3. हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री-

इस कंपोनेंट के अंतर्गत भारत में जितने भी अस्पताल के लिए प्रयोगशाला फार्मेसी केंद्र आदि स्थित है उन सब को पंजीकृत करने का काम किया जाएगा, इससे सभी उपलब्ध स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को देश के डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र से जोड़ा जा सकेगा।

3. हेल्थ रिकॉर्ड्स-

इस के माध्यम से सभी नागरिकों की जानकारी तैयार किया जाएगा, जिसमें उनकी मेडिकल और उनकी जांच संबंधी रिपोर्ट इलाज से संबंधित जानकारी शामिल होगी जो व्यक्ति ऑनलाइन तरीके से उसे एक्सेस कर पाएगा।

क्या आभा कार्ड और आयुष्मान कार्ड एक ही हैं? (Is Abha Card and Ayushman card same? )

आभा कार्ड आयुष्मान कार्ड की तरह नहीं है दोनों में काफी अंतर है, आभा कार्ड आयुष्मान योजना के तहत बनाए जा रहे हैं, लेकिन दोनों कार्ड के काम अलग-अलग है, आयुष्मान कार्ड हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड है, इलाज के वक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता है, यह कार्ड गरीब लोगों के इलाज के लिए हैं। जबकि आधार कार्ड एक डिजिटल हेल्थ अकाउंट है यह आपकी मेडिकल हिस्ट्री को रखने के काम आता है इसे कोई भी भारत का नागरिक बनवा सकता है।

ABHA CARD बनवाने के लिए जरूरी आवश्यक दस्तावेज (Digital Health ID Card ABHA Registration 2022 Documents)

  • आधार कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

आभा ऐप डाउनलोड कैसे करें?

आप आपकी id से इस app के जरिए आपकी सभी जानकारी देख सकते है, आइए जानते है आभा कार्ड एप लाइसे डाउनलोड करे? (How to Download Abha Card App)

  • आभा ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयुष्मान डिजिटल मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा यहां आपको डाउनलोड आभा ऐप के विकल्प पर क्लिक करना होगा क्लिक,
  • अब इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • जैसी आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आभा ऐप डाउनलोड होने लग जाएगा।
  • आप इसे डाउनलोड होने के बाद ओपन कर सकते हैं।

QNA :

Abha card क्या है?

आभा कार्ड प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य अभियान की छोटी सी योजना है, जिसके अंतर्गत आम लोगों को एक यूनिक हेल्थ आईडी मिलेगी, जिससे लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों का पूरा ब्यौरा रखा जाएगा, यह आइडी 14 अंकों की होगी, इस हेल्थ आईडी को आभा नाम दिया गया है।

आभा कार्ड का क्या फायदा है?

आधार कार्ड से हम हमारे स्वास्थ्य संबंधी जितने भी रिपोर्ट, एक्स-रे और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां हम इस कार्ड के द्वारा अनलाइन एक्सेस कर सकते हैं।

आभा कार्ड कैसे बनाएं?

आभा कार्ड आप आभा कार्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आसानी से बना सकते है।

आभा कार्ड का क्या फायदा है?

आधार कार्ड सभी नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लागू किया गया है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी और प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए काफी कारगर होगा, व्यक्ति की पुरानी बीमारियों से संबंधित समस्याओं को पूरा विवरण रहेगा, ओर वह उसे काही भी कभी भी अनलाइन के माध्यम से एक्सेस कर सकता है।

आभा का फुल फॉर्म क्या है?

ABHA card full form – “Ayushman Bharat Health Account”

आभा का पूरा नाम आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है इसकी हेल्थ आइडी 14 अंको की है, यह हेल्थ अकाउंट की तरह ही काम करेगा जिससे मोबाइल ऐप के जरिए भी देखा जा सकेगा।

Abha Card Helpline Number :

  • Email Id- ndhm@nha.gov.in
  • Toll-Free Number- 1800114477
  • Address – National Health Authority 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110 001

Leave a Comment