PM Modi Rojgar Mela: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 1000000 उम्मीदवारों को रोजगार देने का ऐलान किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेला 2022 की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को करेंगे, प्रधानमंत्री के द्वारा धनतेरस के मौके पर लगभग 75 हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे और इसी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नो नियुक्ति कर्मचारियों को संबोधित करेंगे।
भारत सरकार पीएम रोजगार मेला 2022 के माध्यम से लगभग 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करेगी, पीएम रोजगार मेला बेरोजगारी और उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए बेरोजगार युवकों को नौकरी प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी।

38 मंत्रालयों और उससे संबंधित विभागों में मिलेगी नौकरियां :
PM Rojgar Mela 2022 की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर 2022 को करेंगे और धनतेरस के शुभ पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 75 हजार से अधिक कर्मियों को अलॉटमेंट लेटर दिए जाएंगे, और पीएम रोजगार मेला में लगभग 38 मंत्रालयों और उससे संबंधित विभागों में नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे और जॉइनिंग करवाई जाएगी।
List of 38 ministry job in Rojgar Mela 2022 :
- केंद्रीय सशस्त्र बल कर्मीक (Central Armed forces Personnel)
- स्टेनो (stano)
- एलडीसी (LDC)
- कांस्टेबल (Constable)
- उप निरीक्षक (Sub-inspector)
- आयकर निरीक्षक (Income tax Inspector)
- एमटीएस (MTS)
- पीए (PA)
भारत सरकार “मिशन मोड” में संबंधित 38 मंत्रालयों में ऊपर दिए गए पदों पर SSC,UPSC, Railway जैसी भर्ती एजेंसी के माध्यम से भर्ती करवाई जाएगी, इसमें नियुक्त किए गए लोग ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (Gazetted), ग्रुप-बी (Non-Gazetted), और ग्रुप-सी लेवल शामिल होंगे।
पीएम रोजगार मेला योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for PM Rojgar Mela Yojana 2022)
प्रधानमंत्री पीएम रोजगार मेला योजना की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को करने वाले हैं, इसमें 1000000 से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर दिया जाएगा और धनतेरस के मौके पर 75 हजार से अधिक कर्मियों को appointment letter दिया जाएगा ऐसे में बात आती है कि पीएम रोजगार मेला योजना के लिए अप्लाई कैसे करें आइए जानते हैं रोजगार मेला के लिए आवेदन कैसे करें-
प्रधानमंत्री पीएम रोजगार मेला योजना 2022 में भर्ती मिशन मोड प्रक्रिया के माध्यम से होगी इसके लिए भारत सरकार द्वारा रोजगार मेला चुनाव प्रक्रिया के दिशा निर्देश जारी करेंगे अभी तक रोजगार मेला योजना के लिए किसी भी प्रकार का दिशानिर्देश नहीं आया जिसके जरिए इस में आवेदन किया जा सके।
मिशन मोड क्या है? (What is Mission Mode in hindi)
पीएम रोजगार मेला योजना 2022 में भर्ती मिशन मोड के माध्यम से होगी, पीएम रोजगार मेला योजना के दिशा निर्देशानुसार सभी विभाग और सभी मंत्रालय मिशन मोड के माध्यम से नियुक्ति करने वाले हैं आइए जानते हैं मिशन मोड क्या है?
मिशन मोड का अर्थ (Mission Mode Meaning)- मिशन मोड का अर्थ “तय किए गए समय के अंदर तय की गई भर्तियां की जाएगी।”
अर्थात मिशन मोड़ से 10 लाख भर्तियों का ऐलान किया है तो उसे पूरा होने में उन विभागों के अनुसार लगभग 8 साल लग जाएंगे, ऐसे में मिशन मोड के जरिए उन्हें 2024 अगले चुनाव के पहले तक 10 लाख भर्तियों को मिशन मोड (MIssion Mode) के माध्यम से तय किए गए समय के अंदर पूरा किया जाएगा।
FAQ
प्रश्न : पीएम रोजगार मेला योजना की शुरुआत कब हुई?
उत्तर : पीएम रोजगार मेला योजना 2022 की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को की जाएगी।
प्रश्न : प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना के अंतर्गत कितनी भर्तियां कराई जाएगी?
उत्तर : पीएम रोजगार मेला योजना 2022 के अंतर्गत 10 लाख भर्तियां किए जाने का निर्णय लिया है।
प्रश्न : pm Rojgar Mela Yojana ने कितने लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाएगा?
उत्तर : पीएम रोजगार मेला योजना 2022 मैं धनतेरस के अवसर पर 75 हजार से अधिक कर्मियों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाएगा।
प्रश्न : पीएम रोजगार मिला योजना कितने मंत्रालयों में भर्ती करवाई जाएगी?
उत्तर : पीएम रोजगार मेला योजना में 38 मंत्रालयों और संबंधित विभागों में भर्ती की जाएगी।
प्रश्न : पीएम रोजगार मेला योजना 2022 में किन पदों पर होगी भर्ती?
उत्तर : सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस पर्सनल, सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, स्टेनो, एलडीसी, इनकम टैक्स, इंस्पेक्टर और एमटीएस पदों पर भर्ती करवाई जाएगी।