SSC MTS Vecancy 2023 : MTS और Havaldar के लिए 11809 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जाने अंतिम तिथि, कुल पद

SSC MTS Recruitment 2023 :

SSC MTS Vecancy 2023 : Staff selection commission कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ, हवलदार के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया गया है, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के लिए कुल 11409 पदों के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उसके लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड (SSC MTS Notification 2023 PDF Downlad) कर सकते है। SSC MTS और SSC Havaldar जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है, दसवीं पास आवेदक की भर्ती में एमटीएस और हवलदार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप SSC MTS 2023 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके लिए इसके पात्रता होना चाहिए, जिसके लिए 10वीं पास अगर है तो SSC MTS vecancy 2023 Apply online के लिए आवेदन कर सकते हैं. SSC MTS vecancy 2023 की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2030 है।

SSC MTS Recruitment 2023
SSC MTS Recruitment 2023

SSC MTS vecancy Notification 2023 Details

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाल ही में MTS और Havaldar के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया गया है, जिसमें कुल 11409 पदों के लिए यहां भर्ती करवाई जा रही है, जिसमें से मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 10880 और हवलदार के लिए 529 पदों के लिए यहां भर्ती करवाई जाएगी।

पद का नाम कुल पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)10880
हवलदार (CBIC & CBN)529
कुल पद 11409

SSC MTS Recruitment Age limit:

SSC MTS Recruitment 2023 Age Limit : SSC MTS Recruitment के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 1 वर्ष ओर अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी अनिवार्य है, आरक्षण के अंतर्गत आने वाली कैटेगारी के लिए आयुसीमा मे छूट दी गई है। कुछ पदों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 25 वर्ष है।

SSC MTS Recruitment Age Relaxation:

CategoryAge-relaxation (Upper age limit)
SC/ ST5 year
OBC3 year
PwDB (अनारक्षित)10 year
PwBD (OBC)13 year
PwBD (SC/ST)15 year

SSC MTS Recruitment Application fee:

CategoryFees
SC/ STRs. 0/-
OBCRs. 100/-
महिला वर्ग Rs. 0/-
सामान्य/EWSRs. 100/-
PwBD (SC/ST)15 year

SSC MTS Recruitment Last Date:

SSC MTS vecancy 2023 Apply online के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 है.

SSC MTS Recruitment Important Dates:

CategoryFees
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि18/01/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि17/02/2023
आवेदन भुगतान करने की अंतिम तिथि17/02/2023
ऑफ़लाइन चालान की अंतिम तिथि19/02/2023
चालान से भुगतान की अंतिम तिथि20/02/2023
फॉर्म करेक्शन की तिथि23/02/2023 – 24/02/2023

SSC MTS Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे (How to apply for SSC MTS vecancy 2023):

  • https://ssc.nic.in/ ऑफिसियल पोर्टल पर जाए।
  • SSC MTS Recruitment Notification 2023 का अवलोकन करें।
  • उसके बाद Apply Now लिंक पर क्लिक करे
  • Register करके लॉगिन करे।
  • फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी भरे ।
  • उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें।
  • अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
  • फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

Leave a Comment